दोस्तों अगर अमेरिका चाहे, तो भारत को ऑपरेटिंग सिस्टम की मदद से बर्बाद कर सकता है और लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर सकता है यहां तक कि सरकार की खुफिया जानकारी को भी लीक कर सकता।
- अब सवाल उठता है कि कैसे !
अमेरिका और उसका ऑपरेटिंग सिस्टम भारत के ऊपर नजर रख रहे हैं और भारत सरकार इससे बचने के लिए क्या कर रही है?
दोस्तों हम सभी सारे दिन इंटरनेट से जुड़े रहते हैं चाहे मोबाइल हों लैपटॉप हो या स्मार्ट वॉच हो, आजकल सभी किसी न किसी माध्यम से इंटरनेट से जुड़े हुए है चाहे वो बच्चे हों या फिर हम लोग , यही कारण है कि इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बीते कुछ सालों में आगे बढ़ रही है और करोड़ों कमा रहे हैं
आप क्या Use करते हैं
लेकिन आपने कभी गौर किया आपका फोन चाहे Samsung का हो या फिर Redmi, Realme ,One Plus या Apple आदि कोई भी हो लेकिन इन में इस्तेमाल होने वाला Operating System Android या फिर IOS होगा Brand Equity Report के मुताबिक Android and IOS 95.1 % और 3.93 % की मार्केट में Share है और अगर बात करें तो लैपटॉप और कंप्यूटर के बारे में तो Microsoft Windows का शेयर 80% से ज्यादा का है
यही नहीं दोस्तों हम अपनी जानकारी के लिए Google का Use करते हैं Payments के लिए Apple pay या Google Pay का प्रयोग करते हैं रास्ते की जानकारी के लिए होटल या फिर अन्य किसी भी जगह की जानकारी के लिए Google Map का प्रयोग करते हैं और जो Big Tech Company अमेरिका की है जो इनको लालच देकर Data Mining करता है और इनसे हमारा Data Leak करवाता हैं
- प्रागैतिहासिक काल PreHistoric Period Details Notes
- आद्य ऐतिहासिक काल ProtHistoric Period Details Notes
- सिक्का Test & Quiz
- सिक्का One Liner Question
- अभिलेख Quiz
- अभिलेख One Liner Question
- सिन्धु सभ्यता Test & Quiz
Important Topics
Accourding to The Guardian and The Washington
2013 में The Guardian and The Vasington Post ने US Intelligence Agency के Prism Program का कच्चा चिट्ठा दुनिया के सामने खोल कर रख दिया था, उन्होंने बताया कि कैसे Google, Whatsapp, Facebook,Yahoo और Apple जैसी कंपनी ,यूजर्स का प्राइवेट डाटा लीक कर देती है इसके सफाई United State Director of National Intelligence जेम्स क्लैपर ने कहा Data Mining अमेरिका के लोगों का नही किया जा रही थ, बल्कि इसका प्रयोग अन्य देशों का डाटा हासिल करने के लिए किया जा रहा था
Condition of India
अगर अपने देश भारत की बात करें तो cyber-attack के मामले में भारत 4th स्थान पर है इस कारण से भारत को अपनी ऑपरेटिंग सिस्टम बढ़ाने की आवश्यकता है जिससे भारत अपनी जानकारी को प्राइवेट रख सकेगा।
2014 में Indian Government Office में यूज होने वाले माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम में भारत सरकार को Support and Service देना बंद कर दिया था जिसकी वजह से Government Agency,Indian Banking Services ,IT सिक्योरिटी थोड़े समय के लिए रोक दिया था ऐसे भारत को अपनी Operating system बढ़ाने की आवश्यकता है।
India का प्रयास
2015 में C-DAC OR Centre for development of advanced computing developed an Operating System Boss or ( Bharat Operating system solutions) को बनाया था जिसे माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम को रिप्लेस करने के उद्देश्य से बनाया गया था लेकिन यह ऑपरेटिंग सिस्टम सफल ना हो सका इसके सफल ना होने की वजह है कि इसे Popular Apps Fcebook Whatsapp Instagram and Telegram आदि एप्लीकेशन नहीं चल सकते थे एक सफल ऑपरेटिंग सिस्टम वही हो सकता है जिसमें पॉपुलर ऐप्स चल सके क्योंकि तभी व्यक्ति इन ऑपरेटिंग सिस्टम्स का प्रयोग कर पाएगा।
Words of Department of Electronics & IT
Department of Electronics & IT ने सभी सरकारी एजेंसियों एजेंसीज को BOSS Operating System यूज करने के लिए बोला था लेकिन हॉस्पिटल में बहुत दिक्कत थी जिसकी वजह से वह नहीं आ पाया और इंडिया में Universal Acceptance में भी दिक्कत आ रही थी
क्या ऑपरेटिंग सिस्टम बनाएं से सारी Problem खत्म हो जाएगी तो इसका Answer है नहीं
चलिये समझते है क्यों नहीं
why Not
दोस्तों भारत को अपनी ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने की जरूरत है और उसके लिए Hardware Compatible System भी बनाने होंगे भारत सरकार को इलेक्ट्रॉनिक इकोसिस्टम बढ़ाने की जरूरत है जिससे कि वह दुनिया में अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करवा सके।
conclusion
India को केवल Operating System के Development से ही काम नहीं बनेगा बाल्की उसके साथ Compatible Apps, Hardware और पुरे Ecosystem भी बनाना होगा ताकि ये सफल हो सके
इस Blogg का Question
- Question ➤ Complete Digital India बनाने के लिए Cyber Security को क्या करना चाहिए
- Comment All for Suggestion